बेटे असद की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रहा अतीक अहमद, बाहुबली ने पुलिस ने लगाई ये गुहार

असद और मोहम्मद गुलाम (Mohammad Ghulam) आज झांसी में बड़ागांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे

News Desk
3 Min Read

प्रयागराज : अगर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) अपराध के पाप की कीमत (Price of Sin) समझकर पहले ही खबरदार हो जाता तो आज का दिन ना आता। ये बात अब Atiq के मन में चल रही है।

यही कारण है कि अब वह बेटे की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रहा है और UP पुलिस (UP Police) से बेटे की मिट्टी (अंतिम संस्कार) में जाने की गुहार लगा रहा है।

दरअसल, UP STF ने गुरुवार दोपहर को अतीक के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फरार चल रहे इनामी असद व उसके साथी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

बेटे असद की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रहा अतीक अहमद, बाहुबली ने पुलिस ने लगाई ये गुहार- Atiq Ahmed considering himself responsible for son Asad's death, Bahubali made this request to the police

बेटे की मौत पर कोर्ट में रो पड़ा अतिक अहमद

संयोग की बात है कि जब झांसी (Jhansi) के बड़ागांव थाना (Badagaon Police Station) क्षेत्र में ये एनकाउंटर (Encounter) हो रहा था, ठीक उसी समय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज (Prayagraj) की कोर्ट (Court) में पेश किया जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जैसे ही अतीक को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह रो पड़ा। वहीं अशरफ भी हैरान था। इन्हें मानो यकीन ही नहीं हो रहा था कि करीब 45 दिनों से फरार चल रहा असद पुलिस की गोली का शिकार बन जाएगा।

बेटे असद की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रहा अतीक अहमद, बाहुबली ने पुलिस ने लगाई ये गुहार- Atiq Ahmed considering himself responsible for son Asad's death, Bahubali made this request to the police

‘मेरी वजह से हुआ ये सब’

अब बेटे की मौत का जिम्मेदार Atiq खुद को बता रहा है। कोर्ट से बाहर आते वक्त असद के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि ये सब उसकी वजह से हुआ है।

उसने ये भी पूछा कि असद को कहां दफनाया जाएगा। अब वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है और UP Police से इसकी व्यवस्था (Arrangement) कराए जाने की गुहार लगा रहा है।

बेटे असद की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रहा अतीक अहमद, बाहुबली ने पुलिस ने लगाई ये गुहार- Atiq Ahmed considering himself responsible for son Asad's death, Bahubali made this request to the police

STF की टीम पर किया फायर

असद और मोहम्मद गुलाम (Mohammad Ghulam) आज झांसी में बड़ागांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे।

UP STF के ADG अमिताभ यश ने बताया कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया। 12 पुलिसकर्मियों (Police Men) की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया।

TAGGED:
Share This Article