टेक्सास : America के टेक्सास (Texas) में एक डेयरी फर्म (Dairy Firm) में हुए धमाके के बाद 18 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो गई है।
Report के मुताबिक, टेक्सास के साउथफॉर्क डेयरी फार्म (Southfork Dairy Farm) में आग लगने से कम से कम 18 हजार से ज्यादा गायों की दर्दनाक मौत हो गई है।
धमाके के पीछे बहुत बड़ी लापरवाही
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि यह घटना America में रिकॉर्ड में सबसे घातक खलिहान (Deadly Barn) में लगी आग है।
आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है और खेत के मालिक (Farm Owner) ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी (Comment) नहीं की है।
वहीं, कई लोगों ने धमाके के पीछे बहुत बड़ी लापरवाही (Gross Negligence) का आरोप लगाया है और कहा है, कि धमाके के बाद डेयरी फार्म के खेत में सिर्फ एक ही शख्स मौजूद था।
डेयरी फार्म में आग से भीषण तबाही
कास्त्रो काउंटी शेरिफ कार्यालय (Castro County Sheriff’s Office) ने घटना के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें विस्फोट (Explosion) के बाद धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है।
तस्वीरों में आग की लपटें एक इमारत (Building) से होते हुए फैलता देखा जा सकता है। शेरिफ के कार्यालय ने आगे कहा, कि दमकलकर्मियों (Firefighters) ने एक व्यक्ति को बचाया है, जो जलती हुई इमारत के अंदर फंसा हुआ था।
AWI ने की सख्त कानून बनाने की मांग
वहीं, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा (Public Health and Safety) के लिए खेत की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है।
एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) ने मांग की है, कि खलिहानों में आग लगने को लेकर सख्त कानून (Strict Laws) बनाए जाएं।
AWI का कहना है, कि पशुओं के रखरखाव को लेकर भारी लापरवाही बरती जाती है, जिसकी वजह से हर साल हजारों मवेशियों (Cattle) की मौत हो जाती है।
लिहाजा, संघीय सरकार डेयरी फार्मों (Federal Government Dairy Farms) को लेकर सख्त कानून बनाए।
ज्यादातर राज्यों में ऐसी आग से बचने के लिए कोई संघीय नियम नहीं
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने AWI के हवाले से कहा, कि केवल कुछ अमेरिकी राज्यों में ही डेयरी फार्मों (Dairy Farms) के लिए कानून हैं, जहां कई तरह के गाइडलाइंस (Guidelines) सख्ती से पालन किए जाते हैं और अग्नि सुरक्षा कोड (Fire Safety Code) अपनाए जाते हैं।
जबकि, ज्यादातर राज्यों में ऐसी आग से बचने के लिए कोई संघीय नियम नहीं हैं।
लाखों जानवरों की हो चुकी है मौत
AWI की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका (America) में डेयरी फार्मों (Dairy Farms) की तरफ से जानवरों की सुरक्षा को लेकर काफी खराब व्यवस्थाएं हैं, लिहाजा हजारों जानवरों की मौत हो चुकी है।
AWI का कहना है, कि साल 2013 के बाद से, पिछले एक दशक में करीब 65 लाख मवेशिों की मौत लापरवाही की वजह से हो चुकी है। हालांकि, AWI ने कहा, कि मरने वाले जानवरों में ज्यादातर मुर्गे हैं।