मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स फॉक्नर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, होबार्ट हैरिकेंस के आलराउंडर फॉक्नर बीबीएल में अपना पिछला मैच 27 दिसंबर को गाबा में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेला था, लेकिन उस मैच में उन्होंने केवल 1.4 ओवर की ही गेंदबाजी की थी और वह मैदान से बाहर हो गए थे।
फॉक्नर अपना आगे का इलाज करने के लिए बायो बबल से बाहर हो गए हैं।
उन्होंने इस सीजन में हैरिकेंस के लिए पांच मैचों में आठ विकेट लेने के अलावा 44 रन भी बनाए थे।
हैरिकेंस की टीम ने फॉक्नर की जगह अब विल जैक को टीम में शामिल किया है।
होबार्ट हैरिकेंस ने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में पांच मैच जीते हैं और वह 19 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।