मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को राजस्व से जुड़े सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व उगाही में सभी रुकावटों को दूर करते हुए लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभागों के राजस्व वसूलने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
ऐसे में संबंधित अधिकारी अपने अपने राजस्व वसूलने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध कम राजस्व वसूली के कारणों से अवगत हुए।
इस दौरान उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को खनन के क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने की बात कही।
उन्होंने राजस्व उगाही को लेकर कहा कि इसमें जो भी कारक बाधक हैं,उन्हें यथाशीघ्र दूर कर लक्ष्य प्राप्त करें।
इसी तरह वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पाया कि वाणिज्य कर विभाग को दिसम्बर माह तक 108 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया गया था।
जिसके विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग द्वारा अबतक 53 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली कर ली गयी है।
इस दौरान कम राजस्व वसूली होने के कारणों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तेजी लाने का निर्देश दिया।
उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने उपायुक्त को बताया कि उत्पाद विभाग को 123 करोड़ वसूली का वार्षिक लक्ष्य दिया गया था ,जिसके विरुद्ध 50 करोड़ 42 लाख की राजस्व वसूली कर ली गयी है।