दुमका: भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन (Bharat Financial Inclusion) नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) के कर्मी से 3 अप्रैल को हथियार के बल पर लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी 26 साल के विकास राज हेंब्रम को दबोच लिया है।
मामला दुमका जिले के रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र स्थित दामोडीह-केंदुआ मार्गा का है।
आरोपी के पिता बिहार पुलिस में SI
पुलिस के अनुसार, विकास का आपराधिक इतिहास रहा है और वो विभिन्न थाना क्षेत्रों में रंगदारी तथा लूट के कई मामलों में वांछित है।
उसके पास से पुलिस ने कर्मी से लूटे गए टैब को बरामद किया है। विकास के पिता सोम हेंब्रम बिहार पुलिस में ASI के पद पर कार्यरत हैं।
फिलहाल वे बिहार के गया में पदस्थापित हैं।
65 हजार रुपये और टैब की लूट
विकास राज हेंब्रम की गिरफ्तारी तथा लूटे गए टैब की बरामदगी की जानकारी SDPO शिवेंद्र ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी।
बताया कि तीन अप्रैल को महिला समूह से लोन की वसूली कर लौट रहे भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन के कर्मी अभिषेक आनंद को दामोडीह तथा केंदुआ के बीच रोककर छह अज्ञात अपराधियों ने 65000 रुपये, कंपनी का टैब, मोबाइल, स्कूटी की चाबी आदि को लूट लिया था।
विकास ने पुलिस की पूछताछ में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।