गढ़वा: Garhwa में गुरुवार देर शाम जिले (District) में तीन नए कोरोना (Corona) संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यहां एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या 4 हो गई है।
इससे पहले भवनाथपुर (Bhavnathpur) की एक 10 वर्षीय बच्ची कोरोना संक्रमित मिली थी। इधर, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि चारों संक्रमितों की जिनोम सिक्वेसिंग के लिए स्वाब सैंपल RIMS भेजा गया है।
तीन नए संक्रमितों में एक गढ़वा थाना क्षेत्र का युवक
जानकारी के अनुसार तीन नए संक्रमितों (New Infected) में एक गढ़वा थाना (Garhwa Police Station) क्षेत्र का युवक है। वहीं दो अन्य संक्रमितों में चिनियां और डंडई इलाके के युवक शामिल हैं।
तीनों में संक्रमण की स्थिति Mild होने के कारण उन्हें दवा देकर होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।
मालूम हो कि भवनाथपुर इलाके में संक्रमित पाई गई एक 10 वर्षीया बच्ची को सदर अस्पताल परिसर (Sadar Hospital Complex) स्थित डेडिकेटेड COVID अस्पताल के निकू चिकू वार्ड में भर्ती कराया गया है। बता दें कि राज्य के करीब 15 जिले फिलहाल कोरोना की चपेट में हैं।