जमशेदपुर: जिले में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। शुक्रवार को 138 लोगों की जांच (Test) में पांच कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं।
इसमें चाकुलिया की 65 वर्षीय वृद्धा, 20 वर्षीय युवती, 8 वर्षीय बच्ची, बागबेड़ा का 27 वर्षीय और गोलपहाड़ी का 29 वर्षीय युवक शामिल हैं।
तीन का इलाज चाकुलिया अस्पताल (Chakulia Hospital) में चल रहा है, जबकि दो सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती हैं।