देवघर: उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारंभ सभी को रोड सेफ्टी शपथ दिलाकर की।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा माह को लेकर ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’ थीम के तहत् समाहरणालय परिसर से रन फॉर सेफ्टी दोपहिया रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि सोमवार से पूरे एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जाएगा।
ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा की लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना।
आज रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य भी शहर के मुख्य चौक-चैराहे, बाजारों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार व लोगों को जागरूक करना, ताकि सड़क पर वाहन चलाने वाले चालकों को जागरूक किया जा सके।
आगे उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना के वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन चालन करें और सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का अक्षरशः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके।