देवघर: Jharkhand High Court के जस्टिस SN पाठक (Justice SN Pathak) एवं SK द्विवेदी (SK Dwivedi) ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया। मौके पर DC मंजूनाथ भजंत्री ने जस्टिस SN पाठक और SK द्विवेदी को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया।