रांची: लांपुग थाना पुलिस (Lampug Thana Police) ने नामजन बारला हत्याकांड (Namjan Barla Murder Case) का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित अमृत होरो को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के निशानदेही (Spotter) पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और हत्या के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है।
भाई की हत्या टांगी से मारकर कर दी गयी
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत 14 अप्रैल को ईटकी थाना (Itki Police Station) निवासी सिलाबिना सुरीन ने लापुंग थाने में लिखित आवदेन दिया था कि उसके भाई की हत्या टांगी से मारकर कर दी गयी है।
साथ ही बताया गया था कि उसी हत्या गांव के ही अमृत होरो ने की है। अमृत को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध नामजन बारला के साथ है।