मेदिनीनगर: शहर थाना पलामू (City Police Station Palamu) में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के 60 जवानों के बीच शनिवार को इपसोवा की पलामू शाखा की ओर से सनग्लासेस और गमछा वितरित किया गया।
मेदिनीनगर (Medininagar) में बढ़ते पारे एवं चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए इपसोवा जिला अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा की धर्मपत्नी कंचन ने यह सनग्लासेस और गमछा वितरण किया।
धूल तथा धुएं के बीच अपने कर्तव्य पर मुस्तैद
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि Traffic Police के जवान भीषण गर्मी में भी सड़कों पर खड़े रहकर जिले की व्यवस्था संभालते हैं। धूल तथा धुएं के बीच अपने कर्तव्य पर मुस्तैद रहते हैं।
इस परिस्थिति में पुलिस परिवार के मुखिया के रूप हमारा कर्तव्य है कि इसको सहनीय बनाने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। चश्मा और गमछा उन्हें धूप, धूल और धुएं से बचाने में मददगार होगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में ट्रैफिक जवानों को चौड़े रिम वाले हैट एवं फ्लोरेसेंट जैकेट (Fluorescent Jacket) भी उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि उन्हें और सुविधा हो सके।