गिरिडीह : एक नाबालिक लड़की (Minor Girl) की मां ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी बेटी को एक युवक भगा कर ले गया है।
मामला गिरिडीह (Giridih) जिले के बेंगाबाद थाना (Bengabad Police Station) क्षेत्र की छोटकी खरगडीहा पंचायत के बिझेया का है।
शिकायत के बाद शनिवार को बेंगाबाद पुलिस फौरन हरकत में आई और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को गायब हो गई थी युवती
बताया जाता है कि युवती कर्णपुरा पंचायत के एक गांव की रहने वाली है। आरोपी युवक युवती के गांव अपने रिश्तेदार के घर आना-जाना करता था।
इसी दरम्यान दोनों में संपर्क हुआ। दोनों फोन पर बातें करते थे। शुक्रवार को युवती अपने घर से गायब हो गई।
अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद जब युवती का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।