योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…

News Update
2 Min Read
#image_title

प्रयागराज: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसे लेकर योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की पहली प्रतिक्रिया आई है। BJP नेता ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है।योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है… In the Yogi government, Swatantra Dev Singh, a minister, said – the calculation of sins and virtues is done in this birth…

13 अप्रैल को अतीक अहमद का बेटा और उसका एक साथी मारा गया था

पुलिस को गोलियों से छलनी अतीक अहमद और अशरफ को घटनास्थल से ले जाते हुए देखा गया।

दोनों को साल 2005 के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के सिलसिले में एक अदालत में सुनवाई के लिए प्रयागराज (Prayagraj) लाया गया था।

बीते 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा और उसका एक साथी मारा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ चार दिन की पुलिस कस्टडी में थे।

शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से ATS ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी।

रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप (Routine Medical Checkup) के लिए कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) ले जाया जा रहा था, तभी दो बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।

अतीक अहमद पर 101 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। वहीं उसके भाई अशरफ अहमद पर 52 के दर्ज थे। अतीक के पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एनकाउंटर मारे गए बेटे असद अहमद पर एक केस था। अतीक के दो और बेटों अली अहमद और उमर अहमद पर क्रमश: 6 और 2 केस दर्ज हैं।

TAGGED:
Share This Article