प्रयागराज: चौंकाने वाली घटना में गैंगस्टर (Gangster) से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की प्रयागराज (Prayagraj) में शनिवार रात पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अतीक और उसके भाई को उस समय गोली मारी गई जब उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) ले जाया गया।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, अतीक के सिर पर उस वक्त गोली मारी गई जब मीडियाकर्मी (Media Person) उससे बात कर रहे थे। घटना के समय दोनों भाइयों को हथकड़ी लगाई गई थी।
अतीक और अशरफ की हत्या की साजिश पहले से ही तैयार कर ली थी। उनको पता था कि अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए लाया जायेगा, इसलिए वो मीडियाकर्मी के रूप में वहां खड़े थे।
खास बात यह है कि पुलिस को हत्या की साजिश रचे जाने की खबर तक नहीं लगी। हमलावरों ने अतीक व अशरफ के साथ में रहे पुलिसकर्मियों (Policemen) को संभलने तक का मौका नहीं दिया और वारदात को अंजाम दे डाला।
बाइक पर तीन बदमाश मीडियाकर्मी बनकर खड़े हुए थे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेडिकल जांच के लिए शनिवार रात लगभग 10:30 बजे के बाद अतीक को रूटीन मेडिकल जांच (Routine Medical Examination) के लिए पुलिस की दो गाडि़यों के साथ Colvin Hospital लाया गया।
आगे की गाड़ी में दो-तीन पुलिस कर्मी, जबकि पीछे की गाड़ी में लगभग छह पुलिसकर्मी थे। अतीक व अशरफ को आगे की गाड़ी से उतारकर पुलिसकर्मी अस्पताल ले जाने लगे। गेट के पास पहले से ही बाइक पर तीन बदमाश मीडियाकर्मी बनकर खड़े हुए थे।
Video कैमरा व फेक ID लिए हुए थे
इस दौरान मरीजों व तीमारदारों का भी आना-जाना लगा हुआ था। बदमाश हाथ में वीडियो कैमरा व फेक ID भी लिए हुए थे। बदमाशों को अस्पताल पहुंचने की पहले से ही सूचना थी।
इस दौरान कुछ मीडिया कर्मियों ने अतीक व अशरफ से बातचीत करनी शुरू की। तभी मीडियाकर्मियों के पीछे खड़े बदमाशों ने अचानक पिस्टल (Pistol) से फायरिंग (Firing) करनी शुरू कर दी।
उन्होंने अतीक के सिर में गोलियां मारीं,जबकि अशरफ की पसलियों में गोलियां लगीं।
घटना से अस्पताल में भगदड़ मच गई
घटना से अस्पताल में भगदड़ मच गई। तीमारदार, मीडियाकर्मी भाग खड़े हुए। अचानक गोलियां चलने से पुलिसकर्मी भी जान बचाकर भागने लगे।
तब तक अशरफ और अतीक बुरी तरह लहूलुहान होकर गिर पड़े थे। हत्याकांड के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया। तीनों हमलावरों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।
तीनों शूटरों को UP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
तीनों शूटरों को UP Police ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई है।
अतीक और अशरफ की हत्या उस दिन हुई है जब अतीक के बेटे असद को प्रयागराज में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था, असद का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर (Encounter) हुआ था।
खबरों के मुताबिक, तीनों युवक पत्रकारों के एक समूह में शामिल हो गए थे, और अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ के अस्पताल से बाहर आने के बाद उनसे बात कर रहे थे।
इससे पहले कि अतीक अपना जवाब पूरा कर पाता, हमलावरों में से एक ने अतीक के सिर पर पिस्तौल तान दी और उसे गोली मार दी, जबकि अन्य दो आरोपियों ने भाई पर गोलियां चला दीं।
योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक बुलाई
दोनों भाइयों के जमीन पर गिर जाने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने DGP आरके विश्वकर्मा समेत अन्य आला अधिकारियों को आपात बैठक के लिए बुलाया।
इस बीच, दोहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही प्रयागराज में तनाव व्याप्त हो गया। अतिरिक्त बलों को जिले में भेजा जा रहा है, सुरक्षा बढ़ा दी गई है।