मुंबई: कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने Bollywood में कदम रखते ही अपना अवतार बदल दिया। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भर-भरकर इंटीमेट सीन (Intimate Scene) फिल्माए थे।
इस लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की संस्कारी बहू हिना खान (Hina Khan) से लेकर ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ की सनाया ईरानी (Sanaya Irani) तक शामिल हैं।
हालांकि इन एक्ट्रेसेस (Actresses) का बदला-बदला अवतार देखकर दर्शक भी हैरान रह गए थे। आज हम आपको इस Article में कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं अचानक से अपना रुप ही बदल दिया।
हिना खान को देख दर्शक हुए पानी-पानी
हिना खान (Hina Khan) ने ‘Hacked’ मूवी में Bold Scene फिल्माए थे। हिना खान का यह अवतार दर्शकों को पहली बार देखने को मिला था। हालांकि इसके बाद उन्होंने WebSeries में भी इंटीमेट सीन फिल्माए।
View this post on Instagram
‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल का हिस्सा रह चुकी सुरवीन चावला
Surveen Chawla ने ‘हेट स्टोरी 2’ में जय भानुशाली के साथ इंटीमेट सीन (Intimate Scene) फिल्माया था। बता दें कि एक्ट्रेस ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे TV Serials का हिस्सा रह चुकी हैं।
विद्या बालन का बोल्ड अवतार
Vidya balan ने अपने करियर की शुरुआत TV से की थी। लेकिन Bollywood में पहुंचते ही उन्होंने भी बोल्ड अवतार अपना लिया। खासकर ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन का रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया था।
मृणाल ठाकुर ने TV को कह दिया था अलविदा
Mrunal Thakur ने भी TV को अलविदा कह दिया है और बॉलीवुड व साउथ मूवीज (Bollywood and South Movies) में हाथ आजमा रही हैं।
फिल्म ‘जर्सी’ में उन्होंने शाहिद कपूर (Sahid Kapoor) के साथ इंटीमेट सीन फिल्माया था।
सना खान कई फिल्मों में फिल्मा चुकी हैं इंटीमेट सीन
Bigg Boss’ की सना खान (Sana Khan) ने फिल्म ‘वजह तुम हो’ में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के साथ इंटीमेट सीन फिल्माया था। बता दें कि इससे पहले भी वह कई फिल्मों में इंटीमेट सीन फिल्मा चुकी थीं।
राधिका मदान का बोल्ड अवतार
Radhika Madan ने ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से TV पर जबरदस्त पहचान बनाई थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने Bollywood की ओर रुख कर लिया। फिल्म ‘शिद्दत’ (Shiddat) में राधिका मदान का बोल्ड अवतार देखने को मिला।
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सीरियल की सनाया ईरानी
‘मिले जब हम तुम’ (Mile Jab Hum Tum) और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे TV Show के जरिए जबरदस्त पहचान बनाने वाली सनाया ईरानी (Sanaya Irani) ने ‘घोस्ट’ मूवी में इंटीमेट सीन फिल्माया था।
मौनी रॉय की मदहोश करने वाली अदा
Mouni Roy इन दिनों TV Serials को अलविदा कहकर Bollywood में हाथ आजमा रही हैं। बता दें कि फिल्म ‘Gold’ में उन्होंने अक्षय कुमा के साथ रोमांस फरमाया था। हालांकि उनकी केमिस्ट्री (Chemistery) लोगों को पसंद भी आई थी।
कई वेबसीरीज में शमा सिकंदर ने दिखाया बोल्ड अवतार
शमा सिकंदर ने फिल्मों ही नहीं Webseries में भी बोल्ड अवतार (Bold Avatar) दिखाया है। उन्होंने कई मूवी और सीरीज में इंटीमेट सीन (Intimate Scene) फिल्माए हैं। अपने इस अवतार से शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने लोगों को हैरान कर दिया था।