रांची: बरियातू आर्मी लैंड घोटाला (Bariatu Army Land Scam) मामले में 7 आरोपियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार कोटद्वार (Birsa Munda Central Jail Kotdwar) से पूछताछ के लिए रविवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ऑफिस लाया गया।
ED के अधिकारियों ने CI समेत सात लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
4 दिनों की मिली है रिमांड
गौरतलब है कि शनिवार को स्पेशल कोर्ट ने ED को इन सभी को 4 दिनों की रिमांड दी थी। बता दें कि ED ने गुरुवार को आर्मी लैंड स्कैम मामले (Land Scam Cases) में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनमें कारोबारी प्रदीप बागची, CI भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।