रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के कांके (Kanke) स्थित लॉ कॉलेज (Law College) के पास 5 अपराधी डकैती का प्लान बना रहे थे। इसकी भनक मिलते ही रांची पुलिस (Ranchi Police) ने उसी स्थान से 3 को तो दबोच लिया, मगर दो भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अपराधियों में अमृत टोप्पो (Amrit Toppo), सावन टोप्पो और अनुज टोप्पो शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, दो गोली, मोबाइल और थार वाहन जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तीनों अपराधी कांके नगड़ी के रहने वाले हैं।
SSP को मिली थी सूचना
SSP किशोर कौशल (Kishore Kaushal) को सूचना मिली थी कि रिंग रोड (Ring Road) में लॉ कॉलेज (Law College) से आगे इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के पास एक काले रंग के महिंद्रा थार गाड़ी में कुछ लोग हैं।
उनकी संख्या चार-पांच है। सभी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। तुरंत SSP ने जांच का आदेश दिया। गठित टीम ने फौरन कार्रवाई करते तीन अपराधियों को अरेस्ट कर लिया।