प्रयागराज: Prayagraj की कसारी-मसारी कब्रिस्तान (Kasari-Masari Cemetery) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।
अतीक और उसके भाई की शनिवार की देर शाम को रूटीन चेकअप (Routine Checkup) के लिए अस्पताल लाते समय तीन हमलावरों ने पुलिस कस्टडी (Police Custody) में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दो दिन पहले अतीक का बेटा असद भी एनकाउंटर (Encounter) में मारा गया था। असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया है। उसी के बगल में अतीक और अशरफ की कब्र खोदी गई थीं।
प्रयागराज: अतीक-अशरफ का शव किए जा रहे दफन,सुपुर्द-ए-खाक किए जा रहे अतीक-अशरफ.#Prayagraj #AtiqueAhmed #AtiqueAhmedDead #uppolice pic.twitter.com/fCTqYztz8L
— Journalist Prabhat Kashyap (@Prabhat_1090) April 16, 2023
बेटे असद के बगल में दफनाया
यहीं पर अतीक के पिता और माता की भी कब्र हैं। पिता अतीक और चाचा अशरफ के जनाजे में शामिल होने के लिए बाल गृह सुधार में बंद अतीक के नाबालिग बेटे पहुंचे थे।
इसके अलावा अशरफ की नाबालिग बेटियां और नाते-रिश्तेदार भी कब्रिस्तान पर पहुंचे थे। हालांकि शाइस्ता परवीन के पहुंचने की चर्चा थी लेकिन वह न तो बेटे असद की मौत पर पहुंची और न ही पति के इंतकाल पर नजर आईं।
अतीक और अशरफ के शवों को दफनाने के बाद सभी रिश्तेदार अब वापस अपने-अपने घरों को निकल गए हैं। पुलिस फोर्स भी मौके से लौटने लगी है।
बतादें कि पोस्टमार्टम (Post Mortem) पूरा होने के बाद अतीक और अशरफ के शवों को शव वाहन से कसारी-मसारी कब्रिस्तान लेकर पहुंच गए थे।
अतीक के कई रिश्तेदार भी पहुंचे कब्रिस्तान
वहीं पिता और चाचा की आखिरी बार सूरत देखने के लिए उनके नाबालिग बेटों को भी एंबुलेंस में बिठाकर कब्रिस्तान लाया गया है। दोनों नाबालिग बेटे पिता और चाचा के जनाजे में शामिल हुए हैं।
हालांकि भाई असद के जनाजे में ये दोनों शामिल नहीं हो सके थे। अतीक और अशरफ का शव भी बेटे असद के बगल में दफनाया जाएगा। इसके अलावा अतीक के कई रिश्तेदार भी कब्रिस्तान पहुंचे थे।
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियो को 14 दिन की जेल में भेजा गया है।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था।