पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM Bihar) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उत्तर प्रदेश (UP) में पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई की हत्या मामले में BJP पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों से कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन UP में जो हुआ वह गलत हुआ।
उन्होंने कहा, UP में अतीक जी का जनाजा नहीं कानून का जनाजा निकला है।
देश में कानून और संविधान है- तेजस्वी
दिल्ली से पटना (Patna) पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए RJD नेता Tejashwi Yadav ने कहा कि निजी तौर पर अपराध और अपराधियों से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है।
अपराध और अपराधियों का खात्मा होना चाहिए। लेकिन, देश में कानून और संविधान है।
अपराधियों को सजा देने का अधिकार (Court) कोर्ट को है। उन्होंने कहा कि इस देश ने देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ, सुनवाई हुई और फिर सजा सुनाई गई।
तेजस्वी ने जोर देकर कहा
Tejashwi Yadav ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में अगर हत्या होती है तो सवाल तो उठेंगे ही। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि UP में पुलिस अभिरक्षा में सबसे ज्यादा हत्या हुई है।
तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि यही घटना किसी दूसरे गैर BJP शासित राज्य में हुई होती तो वहां काफी हल्ला मच गया होता। तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों का खत्म होना चाहिए, लेकिन ऐसे नहीं होना चाहिए।