चाईबासा: पासुगुटू के समीप हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक जख्मी हो गया है।
मृतक 18 वर्षीय योहन पुर्ती गमहरिया के मालूका गांव का रहने वाला था। जबकि जख्मी सुरेश मुंडा खरसावां के लिडिया गांव का रहने वाला है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात लगभग 9:30 बजे दोनों एक बाइक पर सवार होकर मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) अंतर्गत छोटा लगगिया जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में पासुगुटू के समीप दोनों अचानक बाइक समेत गिर पड़े। जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए।
दोनों को देर रात स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने योहन पुर्ती को मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।