रांची/केरल: मंगलवार को यह बड़ी खबर सामने आई है कि झारखंड (Jharkhand) का टॉप माओवादी नेता (Top Maoist Leader) अजय ओजा केरल से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड और केरल पुलिस (Jharkhand and Kerala Police) की संयुक्त कार्रवाई में उसे अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि अजय कोझीकोड (Kozhikode) में एक प्रवासी श्रमिक शिविर में रह रहा था। यहीं से उसे पुलिस ने दबोच लिया।
पहले भी जेल में रह चुका है अजय
केरल पुलिस को झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) से एक गुप्त सूचना मिली थी कि Maoist नेता अजय एक प्रवासी श्रमिक शिविर में ठहरा हुआ है।
इसी दौरान दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की अजय को पकड़ लिया। अजय झारखंड में एक शीर्ष Maoist नेता माना जाता है। वह पहले भी जेल में रह चुका है।