मुंबई: दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी Apple का देश में पहला रिटेल स्टोर (Retail Store) मंगलवार को चालू हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर के दरवाजे खोले।
अमेरिकी कंपनी ने करीब एक पखवाड़े पहले यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले (Bandra Kurla Complex Business District) के एक मॉल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसके बाद से Apple के चाहने वालों में जोरदार उत्साह था।
साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी
करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों (Rousing Slogans) के बीच कुक स्टोर (Cook Store) के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया।
कंपनी इसके बाद बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली के साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी।