रांची: Ranchi के बरियातू थाना पुलिस (Bariatu Thana Police) ने चोरी का खुलासा करते हुए चार शातिर चोर सहित एक सोनार को को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार चोरों में संजु टोप्पो, अंकित तिर्की, प्रशांत टोप्पो, राज टोप्पो और सोनार चंदन सोनी शामिल है।
इनके पास से चोरी का Samsung का एक मोबाईल, एक लैपटॉप, चोरी के जेवरात को गलाकर बनाया गया आभूषण, चांदी का चार जोड़ा पायल, आठ जोड़ा बिछिया, सोने का नाक पीन, नोजरिंग, अंगूठी, तीन सोने का Top सहित अन्य सामान बरामद किये गये है।
सिटी SP शुभांशु जैन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 29 मार्च 2023 को रिवर व्यू कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार विश्वास ने थाने में FIR दर्ज करायी थी कि उनके घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर मोबाईल, लैपटॉप, नकद सहित सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी है।