पाकुड़ : जिले के हिरणपुर थाना (Hiranpur Police Station) क्षेत्र में बेसिक स्कूल (Basic School) के समीप मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे एक यात्री बस बीच सड़क पर पलट गई।
इस दुर्घटना (Accident) में एक महिला समेत पांच यात्री घायल हो गए। जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस यात्री का दोनों पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे।
बस का पिछला चक्का ब्लास्ट होने के कारण हुई दुर्घटना
Chaibasa से राजमहल तक चलनेवाली दुर्घटनाग्रस्त बस (Crashed Bus) का नंबर JH02 AB 0041 है। दुर्घटना की वजह बस का पिछला चक्का ब्लास्ट होना बताया गया है।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों (Local Villagers) ने तत्काल सीओ मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि को मामले की सूचना दी। खबर पाते ही CO व थाना प्रभारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों (Local Villagers) की सहायता से घायल यात्रियों को इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं बस पलटने से पूरी रोड जाम हो गई थी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इसके बाद प्रशासन की सहायता से जाम हटाया गया।