रांची: दिवंगत पूर्व मंत्री (Late Former Minister) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) के श्राद्ध कर्म में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मंगलवार की दोपहर बोकारो (Bokaro) स्थित पैतृक गांव अलारगो के सिमराकुल्ही गांव पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने महतो की पत्नी व परिवार के अन्य परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्हाेंने जगरनाथ के निधन को बड़ी क्षति बताते उनके योगदान को भी याद किया।
हर परिस्थिति में सरकार और JMM का सहयोग मिलने का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने परिवार को हर परिस्थिति में सरकार और झामुमो (JMM) का सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।
श्राद्ध कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई विधायक और अन्य भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मार्च माह में बजट सत्र के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। फिर चेन्नई ले जाए गये, लेकिन 6 अप्रैल को उनका निधन हो गया था।