पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना (Hariharganj police station) क्षेत्र के सरसोत लुकुवा गांव के समीप बटाने नहर में मंगलवार की सुबह तरबूज से भरी पिकअप वैन (Pickup Van) अनियंत्रित होकर पलट गयी।
जिससे पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक चालक की पहचान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले के सुलसूली गांव निवासी सुधन अगरिया का 21 वर्षीय पुत्र दिपलेश अगरिया के रूप में हुई है।
वहीं सहचालक 22 वर्षीय रंजीत अगरिया को हल्की चोटें आई हैं।
JCB की सहायता से पिकअप वैन को निकाला गया बाहर
घटना की जानकारी मिलने के बाद पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, SI प्रकाश गुप्ता सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और JCB की सहायता से पिकअप वाहन को नहर से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर (Medininagar) भेज दिया।
पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पिकअप तरबूज लादकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बिहार के गया जिले के शेरघाटी बाजार जा रही थी।
इसी क्रम में वैन सरसोत लुकुवा गांव के समीप बटाने नहर में अनियंत्रित होकर पलट गयी।