रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक्शन प्लान (Action Plan) तैयार करने के लिए अधिकारियों के साथ 20 अप्रैल को समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री (CM) बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 के 31 मार्च तक बजटीय प्रावधान (Budgetary Provision) के अनुरूप कितनी राशि व्यय की गयी, इसकी भी जानकारी लेंगे।
मुख्यमंत्री की समीक्षा को देखते हुए मंत्रिमंडल, सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को निर्देश देते हुए इस वित्तीय वर्ष (Financial Year) में संबंधित विभागों के पास उपलब्ध कार्ययोजना की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
पूर्व की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए समय-सीमा निर्धारित की जायेगी
मुख्यमंत्री इस Action Plan को लेकर प्रोजेक्ट भवन में 20 अप्रैल को दिन तीन बजे से समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इधर, योजना एवं विकास विभाग ने भी सभी विभागों से PPT मांगा ताकि इसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाये।
नए वित्तीय वर्ष का शुरूआती महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में पूरे सालभर का एक्शन प्लान तैयार करने पर काम चल रहा है, ताकि योजनाओं की स्वीकृति से लेकर क्रियान्वयन आसानी से किया जा सके।
पूर्व की योजनाओं को भी पूर्ण करने के लिए समय-सीमा इस बैठक में निर्धारित की जायेगी।
मुख्यमंत्री अफसरों को यह टास्क भी देंगे कि आमजनों के लिए बनी योजनाएं समय पर धरातल पर उतरे, ताकि उसका लाभ लिया जा सके।