रांची : नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ छात्र संगठनों की तरफ से बुधवार को झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) का आह्वान किया गया है। बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिले के SSP और SP को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
बंद के दौरान सुरक्षा में कहीं कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखने की बात पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने जारी किया है। सभी जिले में संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात करने को कहा है।
बंद समर्थकाें से निपटने के लिए राज्यभर में 5 हजार अतिरिक्त जवानाें की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के विभिन्न जिलाें में सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
झारखंड बंद को लेकर रांची पुलिस अलर्ट
नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद को लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
सुरक्षा को लेकर रांची में 2500 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें झारखंड जगुआर, जिला पुलिस, IRB के अलावा RAF के जवान भी शामिल हैं।
सीसीटीवी से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था
पूरे राज्य में Videography की व्यवस्था की गई है, ताकि बंद की आड़ में कहीं काेई उपद्रव या ताेड़फाेड़ करता है ताे उसकी पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा CCTV से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। CCTV के माध्यम से उपद्रवियों पर नजर रहेगी। वहीं बंदी को देखते हुए राज्य के अधिकांश प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
1932 खतियान के आधार पर चाहते हैं राज्य की नियोजन नीति
छात्र 1932 के खतियान के आधार पर नियाेजन नीति बनाने की मांग कर रहे हैं और कैबिनेट (Cabinet) से स्वीकृत 60: 40 की नीति काे रद करने काे लेकर आंदाेलन कर रहे हैं। पिछली सरकार ने नियुक्तियों में 50% आरक्षण दिया था।
पर इसमें EWS का 10% आरक्षण जुड़ जाने से आरक्षण की सीमा 60% हो गई। ऐसे में 40% सीट ओपन टू ऑल है। मतलब 40% सीट पर किसी भी राज्य के उम्मीदवार नियुक्त हो सकते हैं। इसी को दरकिनार कर 1932 के खतियान आधारित नीति की मांग पर अड़े हैं