बोकारो: Bermo की विकलांग कल्याण समिति (Handicapped Welfare Committee) ने एक उत्तम सामाजिक काम (Social Work) किया है। समिति के प्रयास से मंगलवार को गलतफहमी के शिकार एक प्रेमी जोड़े को विवाह बंधन (Matrimony) में बांधने की पूरी व्यवस्था हो गई।
अरगामो निवासी जयलाल महतो के पुत्र संतोष कुमार महतो और खरपीटो गांव के स्वर्गीय भीखन चौधरी की पुत्री गुड़िया कुमारी की शादी कराई गई है।
11 महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग, बीच में आ गई कड़वाहट
जानकारी के अनुसार, संतोष और गुड़िया के बीच पिछले 11 महीने से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई।
एक ने विकलांग कल्याण समिति (Handicapped Welfare Committee) से मदद मांगी। समिति के केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर महतो ने प्रेमी युगल और उनके परिजनों से बात की।
शादी समारोह में दोनों पक्ष के परिजन मौजूद
दोनों के बीच की गलतफहमी को दूर किया। इसके बाद समिति मंगलवार को उन्हें लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय (Tenughat Civil Court) पहुंची और दोनों की शादी का निबंधन कराया।
निबंधन के बाद दोनों पक्ष तेनुघाट एक नंबर स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां पंडित सुरेंद्र पांडेय ने उनकी शादी कराई। शादी समारोह में दोनों पक्ष के परिजन और ग्रामीण भी मौजूद थे।