रांची: सूचना आयुक्त समेत अन्य बोर्ड और निगम में नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट (High Court) एडवोकेट एसोसिएशन (Advocates Association) ने जनहित याचिका दायर की थी।
बुधवार को इस मामले की चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र (Sanjay Kumar Mishra) और एक अन्य जज की बेंच में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत में सरकार की ओर से बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के कारण समस्याएं आ रही हैं।
इस पर अदालत ने झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को उनके सचिव के माध्यम से पार्टी बनाते हुए नोटिस जारी किया है।
सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की। प्रार्थी राजकुमार की ओर से अधिवक्ता अभय मिश्रा और नवीन कुमार ने पक्ष रखा।
अब अदालत एक सप्ताह बाद इस मामले में सुनवाई करेगी।