खूंटी: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आवास का घेराव कर रहे छात्रों पर 17 अप्रैल को लाठीचार्ज किये जाने कें विरोध में भाजयुमो के खूंटी (Khunti) जिलाध्यक्ष राजेश महतो की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम स्थानीय भगत सिंह चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।
मौके पर BJP के जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम ने कहा कि झामुमो सरकार तानाशाह के रूप में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रहे छात्रों और युवाओं को बुरी तरह से पीटा गया, इससे अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा हो गई है।
युवाओं के भविष्य को समाप्त करने में लगी JMM सरकार
JMM सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि सत्ता में आने पर हर वर्ष पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, अन्यथा पांच से सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता मिलते ही झामुमो सरकार सारे वादे को भूल गयी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान झामुमो सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है।
BJP जिला महामंत्री विनोद नाग ने कहा कि जब भी युवा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते है,ं तो उन्हें झामुमो सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जाता है।
झारखंड में युवाओं के भविष्य को JMM सरकार समाप्त करने में लगी हुई है।
सरकार 60/40 मामले में अपना रही दोहरी नीति
भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि झामुमो सरकार 60/40 मामले में दोहरी नीति अपना रही है।
झामुमो सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर भटकाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि झारखंड के छात्र-युवा अब समझ चुके हैं कि झामुमो सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि खूंटी जिला सहित पूरे झारखंड के युवा झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प ले चुके हैं।