मंत्री सत्यानंद भोक्ता के डिस्चार्ज पिटिशन पर 6 मई को होगी सुनवाई, बीज घोटाला…

बता दें कि इस घोटाले में तत्कालीन कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, तत्कालीन कृषि सचिव वी जयराम और निस्तार मिंज समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है

News Update
1 Min Read

रांची : तत्कालीन कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) और वर्तमान नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) के डिस्चार्ज पिटिशन (Discharge Petition) पर ACB के स्पेशल कोर्ट में 6 मई को सुनवाई होगी।

मामला 46.10 करोड़ के बीज घोटाले से जुड़ा है। भोक्ता ने आरोप मुक्त करने के लिए Discharge Petition अदालत में दाखिल किया था। ACB ने जवाब दाखिल कर दिया है। अब याचिका पर बहस होनी है।

बता दें कि इस घोटाले में तत्कालीन कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, तत्कालीन कृषि सचिव वी जयराम और निस्तार मिंज समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है।

सभी पर सरकारी पद और धन का दुरुपयोग कर घोटाला करने का आरोप है।

भोक्ता ने मेडिकल ग्राउंड पर मांगा वक्त

भोक्ता ने स्वास्थ्य का हवाला देकर 3 सप्ताह के समय की मांग अदालत में आवेदन देकर की। अब 6 मई को सुनवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि 2003-05 में बीज और कृषि उपकरण की खरीद आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किए बिना मनपसंद कंपनी से की गई थी। इसकी जांच ACB ने की थी।

Share This Article