रांची: राजधानी रांची के बरियातू स्थित आर्मी लैंड घोटाला मामले (Army Land Scam Cases) में IAS और रांची के पूर्व DC छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) को ED राहत देने के मूड में नहीं है।
ऐसी सूचना छनकर आ रही है की ED ने छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को दो हफ्ते का समय देने की गुजारिश को अस्वीकार कर दिया है। ED ने उन्हें आज ही यानी 21 अप्रैल को शाम 4 बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
उपस्थित नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि ED ने छवि रंजन को समन जारी कर 21 अप्रैल को ED के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू (Hinu) बुलाया था। 20 अप्रैल को छवि रंजन ने ED से दो हफ्ते का समय देने की मांग की थी, अब जिसे ED ने खारिज कर दिया।
13 अप्रैल को 21 जगहों पर पड़ा था छापा
याद कीजिए, सेना जमीन घोटाले में में ED ने बीते 13 अप्रैल को रेड मारा था। तीन राज्यों में 21 जगहों पर। इस रेड के दायरे में छवि रंजन भी थे। ED ने उनके रांची और जमशेदपुर आवास पर भी रेड मारा था।
इस लैंड स्कैम मामले (Land Scam Cases) में ED ने सात अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उनसे से पूछताछ की जा रही है। इसी संदर्भ में छवि रंजन से भी पूछताछ होनी है।