Govt Jobs 2023 : नौकरी (Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अछि खबर है। हरियाणा (Haryana) में Group C पदों पर 31000 से अधिक नौकरियां हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Group C पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
Group C पदों पर जो नौकरी चाहते हैं उन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (Website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तिथि 5 मई 2023 है।
कौन-कौन पदों पर होगा आपका चयन
ऑफलाइन लिखित परीक्षा (Offline Written Test) में बैठने का मौका CET स्कोर की मेरिट लिस्ट के अनुसार मिलेगा।
कुल रिक्तियों में से 6392 सीटें कॉमन ग्रेजुएट लेवल (CGL), 5762 हायर सेकेंडरी लेवल, 1647 पद स्टेनोग्राफर (Stenographer), 2063 पद फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर, 6486 पद असिस्टेंट लाइनमैन/शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रिशियन, 1554 स्टाफ नर्स (Staff Nurse) और 880 पद जूनियर इंजीनियर (Civil) हैं।
जरूरी इतने मार्क्स हैं
Group C भर्ती परीक्षा दो सेक्शन में होगी- लिखित और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया (Socio Economic Criteria)। यह कुल 100 नंबर की होगी।
पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों केा 40% मार्क्स पाने होंगे।