रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने कहा कि BJP मुकदमों से नहीं डरती।
BJP ने जनभावनाओं के अनुरूप सदन से सड़क तक राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ठगबंधन की वादाखिलाफी को उजागर करने के लिए संकल्पबद्ध है।
कहा कि उनके साथ BJP विधायक सीपी सिंह (CP Singh),नवीन जायसवाल,समरी लाल एवं सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक 22 अप्रैल को धुर्वा थाना में पूछताछ के लिए हाजिर होंगे। सारे सवालों का संवैधानिक रूप से जवाब भी देंगे।
‘हमने किसी आदिवासी की जमीन नहीं हड़पी’
उन्होंने कहा कि BJP नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कोई पद और शासन का दुरुपयोग करते हुए अपने नाम खान खनिज का आवंटन नहीं कराया है, कोई आदिवासी की जमीन नहीं हड़पी है, कोई पत्थर ,बालू की लूट नहीं की है, शराब के घोटाले नहीं किए हैं, दलितों की जमीन नही लुटवाई है, महिलाओं, किसानों ,युवाओं, पिछड़ों को प्रताड़ित नही किया है,फिर डर कैसा।
यह सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करनेवालों के साथ आतंकवादियों, देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है।