गढ़वा: जिलांतर्गत धुरकी थाना के एक 22 वर्षीय युवती ने SP को आवेदन देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है।
यौन शोषण का आरोप थानांतर्गत कदवा गांव निवासी दुर्गेश सिंह (Durgesh Singh) पर लगाया है। उसने आरोप लगाया कि दुर्गेश जनवरी 2021 में मेरे मौसेरे भाई के साथ उसके घर आया था।
उसके बाद उसने मेरे मौसेरे भाई से घर का मोबाइल नंबर लिया। बाद में वह उक्त मोबाइल नंबर पर उससे बात करने लगा। उसने SP को आवेदन देकर मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिया
आरोपी ने उसे नया मोबाइल सिम के साथ खरीदकर दिया। दोनों के बीच लगातार बातें होने लगी। जिसके बाद जब घर पर कोई नहीं रहता था तो अक्सर आने लगा। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा।
उसी दौरान उसने उसका आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिया। जब वह शादी के लिए दबाव डालने लगी तो उसने एक दिन अपने घर ले जाकर अपने माता- पिता से मिलवाया।
SP को आवेदन देकर न्याय की गुहार
उस दौरान उसने उसकी मां को पूरी बात बतायी। मेरे पिताजी भी दुर्गेश के मां-पिताजी से मिले। दोनों की शादी की बात की। उस दौरान उन्होंने सहमति जतायी। 2023 में शादी कर देने की बात कही।
अब जब उसके मां-पिता शादी से इंकार कर रहे हैं। वहीं आरोपी दुर्गेश उसका आपत्तिजनक फोटो वायरल (Objectionable Photo Viral) कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने SP को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।