Blue Tick : माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Microblogging Site) ट्विटर (Twitter) ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट (Unpaid Account) वाले कई सेलेब्स के ट्वीटर से Blue Tick छीन लिए।
ट्विटर ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा कि वेरिफाइड अकाउंट (Verified Account) से Free Blue Tick हटा दिए हैं।
इसी के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी ट्विटर ने Blue Tick छीन लिया।
वहीं अब Big B ने Blue Tick हटाए जाने पर रिएक्शन दिया है।
‘गोड़वा जोड़े पड़े का?’
Amitabh Bachchan ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Official Twitter Handle) पर पोस्ट कर लिखा है, “ T 4623 ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ?
अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं।
हाथ तो जोड़ रहे हैं हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़े का ??
पोस्ट पर फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
वहीं Amitabh Bachchan के इस ट्वीट पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
एक ने लिखा, “ ऐसा है… अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी। “ एक और ने लिखा, “ बच्चन साहेब उ अंग्रेज हौ केहू क नाही सूनत हौ, दुइ-तीन दिन त इंतेज़ार करईबै क।” एक अन्य फैन ने कमेंट किया,” क्या कहे बच्चन साहब, ऐलन मस्क (Elon Musk) का क्या किया जाए।”
कई सेलेब्स ने ट्विटर पर खोया Blue Tick
बता दें कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट जैसे कई बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) उन बड़े नामों में शामिल हैं जिन्होंने एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर अपना Blue Tick खो दिया है।
एलन मस्क ने पहले ही अनपेड अकाउंट्स से Blue Tick हटाने की अनाउंसमेंट कर दी थी।
Blue Subscription की क्या है प्राइसिंग
Blue Subscription की प्राइसिंग मार्केट टू मार्केट (Pricing Market to Market) अलग-अलग होती है।
भारत में, आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के माध्यम से सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये महीना है।
Twitter Website पर कॉस्ट घटकर 650 रुपये प्रति महीना हो जाती है। User इसकी एनुअली मेंबरशिप भी ले सकते हैं।
इसकी कीमत थोड़ी सस्ती है।