नई दिल्ली : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
मलिक ने कहा है कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के दफ्तर नहीं जाना है। बल्कि CBI के अधिकारी खुद उनसे मिलने के लिए घर आने वाले हैं।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से लगातार आ रहे बयान के बाद सियासी माहौल गरम है। इस बीच CBI का समन उन्हें मिलने की बात सामने आई थी।
जिसके बाद कांग्रेस और आप नेताओं ने केंद्र सरकार (Central Government) को घेरा।
लेकिन इस मामले में खुद सत्यपाल मलिक ने दिलचस्प खुलासा किया कि उन्हें CBI ने समन नहीं भेजा है बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है।
उन्होंने कहा है कि CBI की ओर से उन्हें कोई समन नहीं मिला है बल्कि यह कोरी अफवाह है।’
मलिक के घर आएंगे CBI अधिकारी
मलिक ने आगे कहा कि CBI उनसे वेरिफिकेशन (Verification) करने के लिए आने वाली है। CBI के अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई थी।
इस दौरान यह बताया था कि उनसे क्लेरिफिकेशन (Clarification) लेने के लिए अधिकारी उनके निवास पर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में CBI की ओर से 27 या 28 अप्रैल का समय मांगा गया था। यहां हम आपको बता दें कि 27-28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक राजस्थान में रहने वाले हैं।
यही वजह है कि 28 अप्रैल के बाद CBI के अधिकारी उनके घर पहुंच कर उनसे क्लेरिफिकेशन ले सकते हैं।
मलिक के समर्थन में जाट समाज उतरा
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि उनसे शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग जाट समाज के 300 प्रतिनिधि मिलने आने वाले हैं।
वे प्रतिनिधियों के साथ सहभोज में भी शामिल होंगे। इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि पूरा मामला सामने आने के बाद जाट समाज की ओर से सोशल मीडिया पर भी सत्यपाल मलिक का खुला समर्थन किया जा रहा है।