रांची: शनिवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash), MLA CP सिंह, नवीन जायसवाल (Naveen Jaiswal) और समरी लाल सहित अन्य कई नेता रांची के धुर्वा थाना (Dhurva Police Station) में पहुंचे।
उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। बता दें कि धुर्वा थाना की ओर से 11 अप्रैल को BJP की ओर से आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम (Secretariat Gherao Program) और इस दौरान उत्पन्न विधि व्यवस्था व अन्य समस्याओं के संबंध में पूछताछ के लिए इन्हें आज बुलाया गया था।
थाना से बाहर निकल कर मीडिया से बोले दीपक प्रकाश
थाना से बाहर निकलने के बाद दीपक प्रकाश ने मीडिया से बोले कि थाना की ओर से धारा 144 के उल्लंघन किए जाने और दूसरे मसलों पर सवाल हुए थे।
पुलिस अधिकारियों (Police Officers) को बताया गया कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अहिंसक तरीके से सचिवालय घेराव के बाद गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम था।
लेकिन, गोलचक्कर के पास बैरिकेडिंग होने की वजह से वे सब वहीं रुक गए। इसे पार ही नहीं किया तो धारा 144 के उल्लंघन और सचिवालय घेराव की बात ही नहीं हुई।
दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी ने तो प्रशासन की ओर से जारी नोटिस पर थाना पहुंचकर अपना जवाब दे दिया है. अब इस दमनकारी, हिटलरशाही वाली राज्य सरकार को अगले चुनाव में जनता बैलेट के जरिये भी जवाब देगी।