पतरातू: पतरातू (Patratu) आसपास के क्षेत्र के ईदगाह और मस्जिदों (Idgahs & Mosques) में शनिवार को मुस्लिम धर्मालंबियों (Muslim Devout) ने बड़े ऐहतराम और अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज (Eid-ul-Fitr Prayer) पढ़ी।
वहीं देश में अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं भाईचारगी के इस पर्व में लोग एक दूसरे से गले लगकर ईद (Eid) की मुबारकबाद दी।
बच्चों ने अभिभावकों से ईदी लिये
नमाज अदा करने के बाद लोग मीठी लजीज और जायकेदार सेवईयों का लुत्फ उठाया।
बच्चों ने अपने-अपने अभिभावकों से ईदी लिये। इस मौके पर सभी इत्र और सूरमा लगाकर नये परिधानों में सजकर ईदगाह और मस्जिदों के लिए रवाना हुए। जहां पर लोगों ने Eid की नमाज अदा की।
इसमें पतरातू के क्षेत्र में सोलिया, पलानी, जयनगर, उचरिंगा, तालाटांड, मस्जिद कॉलोनी PTPS, सांकुल, पतरातू, पालू, पीपरीटोला, रोचाप, हफुआ, कुर्बीज आदि गांव और शहर के ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई।