लातेहार: जंगली हाथियों ने बेतला नेशनल पार्क के पलामू किला क्षेत्र में रखे गए पालतू हाथी को मार डाला।
जानकारी के अनुसार बेतला नेशनल पार्क के पालतू हाथियों को पलामू किला प्रक्षेत्र में रखा जाता था।
बीती रात हाथियों को बाड़े में बांधकर रखा गया था।
इसी दौरान रात में दो जंगली हाथी वहां पहुंचे और पालतू हाथियों से भिड़ गए।
हाथियों की लड़ाई में पालतू हाथी काल भैरव का लोहे का सिक्कड़ टूट गया और वह भी जंगली हाथियों से लड़ने लगा।
हाथियों की लड़ाई से होने वाले शोर गुल के बाद वहां तैनात वन कर्मियों ने बम पटाखे छोड़कर जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास आरंभ किया।
लेकिन जंगली हाथी वहां से नहीं भागे और लड़ते लड़ते पालतू हाथी को जंगल की ओर ले गए।
इस दौरान दोनों हाथियों ने पालतू हाथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि वन कर्मियों ने हाथी को बचाने का पूरा प्रयास किया।
परंतु जंगली हाथियों ने आक्रामकता दिखाते हुए पालतू हाथी को मार डाला।
गौरतलब है कि तीन वर्ष पहले काल भैरव नामक पालतू हाथी को आंध्र प्रदेश से बेतला लाया गया था।