हजारीबाग: ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के चांद का दीदार शुक्रवार को हुआ। जिसके बाद से ही एक-दूसरे को Eid की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।
शनिवार को पूरे देश सहित बड़कागांव प्रखंड में भी Eid का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
एक महीने के पवित्र रमजान के बाद शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया।
रंग बिरंगे नये कपड़े पहनकर सभी मुस्लिम धर्मावलंबी अपने परिजनों के साथ नजदीक के मस्जिदों में पहुंचे।
जहां अल्लाह की इबादत में सामूहिक रूप से Eid की नमाज अदाकर सभी लोगों ने मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी।
नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिल कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
मीठी Eid पर मेहमानों का स्वागत सेवइयों और लच्छों से हुआ। भाईचारगी का परिचय देते हुए सभी समुदाय एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाईयां दी।