चाईबासा : डायन बिसाही (Witchcraft) के नाम पर 65 साल की एक महिला की निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर देना सामाजिक बुराई का प्रमाण है। यह घोर हैवानियत है। मामला चाईबासा के मुफस्सिल थाना में बरकेला के कुदरुगुटू गांव का है।
आरोपी को फौरन पुलिस ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि शनिवार को दिन के लगभग 12 बजे 65 साल की जानो हेससा (Jaano Hessa) अपने घर में थीं। उसी समय गांव के सुदेन बोइपाई अपने हाथ में टांगी लेकर आया और अचानक उनकी गर्दन पर वा कर गंभीर रूप से जखमी कर दिया।
घटनास्थल पर ही जानो की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाई।
फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सूदेन बोइपाई को गिरफ्तार कर लिया है। सुदेश बोईपाई (Sudesh Boipai) का कहना है कि जानो डायनगिरी करती थी। इसलिए उसे मार डाला।