खूंटी में फिर मिला कोरोना पाज़िटिव एक मरीज

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी जिले में शनिवार को फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) मिला है। एक सप्ताह पहले भी खूंटी में कोरोना का एक मरीज मिला था। अब जिले में कोरोना के दो सक्रिय मरीज हो गए हैं।

सदर अस्पताल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सात लोगों का रैपिड एंटीजन किट (Rapid Antigen Kit) से कोरोना की जांच की गई। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मिला।

जिले में कोरोना के दो सक्रिय केस

जांच रिपोर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज को समुचित दवा व आवश्यक दिशा-निर्देश देकर घर में ही आइसोलेट (Isolate) कर दिया गया है।

शनिवार को मिले एक Positive Case के बाद जिले में मिलने वाले कोरोना केस की संख्या कुल 9222 हो गई है। इनमें से 9121 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 99 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के दो सक्रिय केस हैं।

Share This Article