हजारीबाग : गुरुवार की शाम को हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इचाक के पास लक्ष्मण पांडे की डेड बॉडी (Laxman Pandey Dead Body) मिली थी।
दो गुटों की झड़प में गोली लगने से मौत होने की बात सामने आई है। इस मामले में शुक्रवार को लक्ष्मण की पत्नी रितु देवी (Ritu Devi) ने केस दर्ज कराया।
रांची लौटने के क्रम में मारी गई गोली
रितु देवी का कहना है कि उसके पति लक्ष्मण पांडे रातू रोड रांची से अपने रिश्तेदार के घर इचाक आए थे। वहां से लौटने के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या (Murder ) कर दी।
मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 54/23 दर्ज किया गया है। पुलिस गोलीबारी और हत्या मामले (Shooting and Murder Cases) के सभी बिंदुओं को केंद्र में रखकर पड़ताल कर रही है।