धनबाद: Eid के पाकीजा माहौल में ईद उल फितर (Eid ul Fitr) की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती और भाईचारे की दुआ मांगी गई।
शनिवार को अकीदत और एहतराम के साथ Eid मनाई गई। सजदा में जहां सिर झुका तो वहीं हाथ उठाकर इबादत की गई।
शहर के रेलवे ग्राउंड में Eid की सामूहिक नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद पुराना बाजार के इमाम ने रेलवे ग्राउंड में सामूहिक नमाज पढ़ाया।
इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ इकट्ठा हुई। उन्होंने नमाज के बाद अपनी तकदीर दी। इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को Eid की बधाई दी।
रेलवे ग्राउंड में सामूहिक नमाज के दौरान कई गणमान्य लोग भी शरीक हुए
रेलवे ग्राउंड में सामूहिक नमाज के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी शरीक हुए।
शहर के रेलवे ग्राउंड के अलावा नया बाजार ईदगाह (Idgah) मस्जिद, DC कंपाउंड मस्जिद, नूरी मस्जिद, वासेपुर अब्दुल जब्बार बड़ी मस्जिद वासेपुर, शमशेर नगर ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई।
तय समय पर शहर भर के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। अल्लाह से अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई।
Eid पर एक दूसरे के घर जाकर गले मिले और Eid की बधाई दी। मीठी ईद पर मेहमानों का स्वागत सेवइयों और लच्छों से हुआ।
भाईचारगी का परिचय देते हुए सभी समुदाय एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाईयां दी और लजिज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।