अब न्याय होगा पूरी तरह से निष्पक्ष!, अदालत में फैसला सुनाएंगे रोबोट्स

News Update
3 Min Read

AI Robots in court : किसी भी देश में कोर्ट को प्राथमिकता दी जाती है। कोर्ट (Court) किसी भी देश का वह अंग होता है जो उस देश की सरकार को भी इंस्ट्रक्शंस (Instructables) देती है और जरूरत पड़ने पर देश की सरकार को भी सजा सुनाती है।

इसके फैसलों को मानना हर किसी के लिए अनिवार्य है। कोर्ट में जब कोई मामला आता है, तो उसके लिए दो वकील (Advocate) हायर किये जाते हैं।

एक जो मामले के पक्ष में दलील देता है और एक जो विपक्ष में। इन दलीलों को सुनने के बाद जज फैसला सुनाते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा भी सुनने को आता है कि जो पक्ष पैसों से सक्षम होता है, वो जज या वकील (Judge or Lawyer) को पैसे देकर फैसला अपनी तरफ कर लेता है।अब न्याय होगा पूरी तरह से निष्पक्ष!, अदालत में फैसला सुनाएंगे रोबोट्स Now justice will be completely fair! Robots will give verdict in the court

जज के जगह पर बैठेंगे रोबोट्स

घूस देकर जजों या वकीलों को खरीदने वाले ये मामले अब जल्द पुरानी बात हो जाएंगे। जी हां, दरअसल घूसखोरी (Bribery) के इन मामलों को जड़ से खत्म करने के लिए अब इंसान की जगह जज के रूप में रोबोट्स बैठेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

और ये बात तो हर किसी को पता है कि मशीन घूस नहीं लेते। ऐसे में कानून व्यवस्था को खरीद पाना नामुमकिन हो जाएगा।

वैसे मामले जो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल (Controversial) होते हैं, उनमें इन रोबोट (Robot) जजेस की भूमिका अहम role play करेगी।

इन Robots के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी काफी Important भूमिका निभाएंगे।अब न्याय होगा पूरी तरह से निष्पक्ष!, अदालत में फैसला सुनाएंगे रोबोट्स Now justice will be completely fair! Robots will give verdict in the court

रोबोट्स सुनाएंगे इंसान से बेहतर फैसला

कई कानून विशेषज्ञों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि AI इंसानों से बेहतर फैसले सुनाने में मदद करेंगे।

जिन फैसलों को लेने में इंसान confuse हो जाता है, उन फैसलों को ये Robots हर पहलु को ध्यान में रखते हुए बेहद आसानी से ले लेंगे।

अभी ये रोबोट्स UK में कोर्ट तक आएंगे। एक बार यहां ट्रायल हो जाए, उसके बाद कई देश इसे अडॉप्ट (Adopt) करने के लिए तैयार हैं।अब न्याय होगा पूरी तरह से निष्पक्ष!, अदालत में फैसला सुनाएंगे रोबोट्स Now justice will be completely fair! Robots will give verdict in the court

कई लोग कर रहे हैं इस सुझाव का विरोध

वहीं इस खबर के सामने आने के बाद कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं।

एक लीगल एक्सपर्ट (Legal Expert) ने कहा कि जब मशीन ही इतने अहम पोस्ट पर बैठकर फैसले सुनाएगी, तो जनता नाराज हो सकती है।

एक मशीन का फैसला भला क्यों कोई मानेगा? ऐसा कभी हो ही नहीं सकता कि इंसान मशीन के फैसलों का पालन करे। हमेशा से इन संस्थानों में इंसान की जरुरत रहेगी ही।

अगर मशीन से फैसले करवाने ही है, तो भी आखिरी फैसला इंसान का ही माना जाए। अब देखना है कि कोर्ट में ये Robots कब फैसला सुनाते नजर आएंगे।

Share This Article