धनबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच शनिवार को 2 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज पाए गए। इसमें 8 साल का एक बच्चा और 32 साल की एक महिला शामिल है।
वहीं पहले से संक्रमित तीन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद जिले में कोरोना का एक्टिव केस (Active Case) 7 बचा है।
दोनों पॉजिटिव मरीजों को रखा गया होम आइसोलेशन में
मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मिला बच्चा फोरेस्ट कॉलोनी (Forest Colony) का रहने वाला है। वहीं संक्रमित महिला रांगाटांड़ की है। दोनों की जांच सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट (Rapid Antigen Kit) से की गई थी।
और दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो दोनों को स्वास्थ्य संबंधी कोई खास समस्या नहीं है। इन दोनों नए संक्रमित की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग (Contract Tracing) कराई जाएगी।