रांची: झारखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा (JAC Board Result) दे चुके विद्यार्थी अब दिल थाम कर बैठें, क्योंकि अब उन्हें अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कॉपियों की जांच शुरू हो चुकी है।
मई में उनका रिजल्ट (Result) आ जाएगा। अनुमान के अनुसार,10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट इस बार भी एक साथ जारी होगा, Inter Commerce और Arts का रिजल्ट बाद में आएगा। 21 मई को फर्स्ट फेज (First Phase) का रिजल्ट आ सकता है।
आज से कॉपियों की जांच शुरू
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार यानी 23 अप्रैल से अपनों की जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार के मूल्यांकन (Evaluation) में राज्यभर में 19 जिलों में करीब 66 केंद्र बनाए गए है.
इसमें भी मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए 35 केंद्र और इंटर के लिए 31 केंद्र बनाए गए है। साथ ही सभी केंद्र के निदेशकों को पूरी तरह से निर्देश दे दिया गया है।
रिजल्ट देखने का DIRECT LINK https://www.jacresults.com है।