खूंटी: 17 अप्रैल को खूंटी के SDO अनिकेत सचान (Aniket Sachan) को अवैध बालू (Illegal Sand) के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कुचलने की कोशिश करने वाली हाइवा को पुलिस ने कर्रा से जब्त कर लिया है, मगर इस वाहन के ड्राइवर और खलासी दोनों फरार हो गए हैं।
उन्हें पुलिस खोजने में लगी हुई है। SDO की शिकायत पर कर्रा थाना में गाड़ी संख्या JH 02 AY 2313 के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा डालने और एक सरकारी अधिकारी (Government Officer) को जान से मारने की कोशिश करने के मामले में केस संख्या 33/23 धारा 186 और 353 के तहत कांड दर्ज किया गया है।
वाहन मालिक की खोज में छापामारी
मिली सूचना के आधार पर कर्रा और लोधमा ओपी की पुलिस ने कुलहुटु के समीप रविवार की रात को हाईवा को जब्त किया है। पुलिस ने गाड़ी मालिक की पहचान कर ली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कर्रा पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही है।
बताया जा रहा है कि गुमला जिले के बसिया निवासी ताराचंद साहू (Tarachand Sahu) की हाइवा है और ताराचंद साहू पिछले कई वर्षों से बालू का अवैध धंधा कर रहा है।